Breaking

Your Ads Here

Friday, January 24, 2025

डॉ. मणिभद्र महाराज से मिले सांसद अरुण गोविल

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मानव मिलन संस्थापक राष्ट्र संत नेपाल केसरी डॉ. मणिभद्र महाराज 12 जनवरी को दिल्ली से प्रारंभ हुई सर्वोदय शांति पदयात्रा करते हुए वर्तमान में गुरु निहाल दरबार जैन नगर में विराजमान है. 

शुक्रवार को पूज्य गुरुदेव के दर्शनार्थ मेरठ हापुड़ के सांसद एवं टीवी सीरियल रामायण में प्रभु राम का पात्र निभाने वाले सुप्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल जैन स्थानक में पधारे. गुरुदेव के स्वागत दर्शन और वंदन से अभिभूत गुरुदेव को आधार की चादर भेंट की तथा सर्वोदय शांति पदयात्रा की शुभकामनाएं दी. गुरुदेव ने उनकी राजनीतिक यात्रा के अनुभव पर चर्चा की और धर्म संदेश दिया. 

इस अवसर पर गुरु भक्त संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, स्थानीय पार्षद रोहित जैन, त्रिलोक जैन, संदीप जैन, सुनील जैन प्रवक्ता, जगदीश लाल जैन, श्रुति जैन, शुचि जैन आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here