नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्याल एवं रानी भगवती देवी महिला
महाविद्यालय बिजनौर के मध्य एमओयू साइन किया गया। इसी श्रृंखला में अंग्रेजी विभाग
द्वारा अतिथी व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य
अतिथि प्रोफेसर पारुल त्यागी (प्राचार्या, रानी भगवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर) रहीं।
महाविद्यालय
की प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप एवं प्रोफ़ेसर पारुल त्यागी ने सरस्वती मां के
समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रोफेसर किरण प्रदीप ने
पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रोफेसर पारुल त्यागी का स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि
ने व्यक्तित्व के विकास के बारे मे बताया। प्रोफ़ेसर पारुल त्यागी ने व्यक्तित्व
के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक तथा आध्यात्मिकता पहलुओं पर प्रकाश डाला।
व्यक्तित्व आंतरिक बाह्य एवं सामाजिक होता है, जो परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तनशील
रहता है। अपनी छोटी-छोटी आदतों को बदलकर अपने व्यक्तित्व को आसानी से बदला जा सकता
है। बीकॉम की छात्रा राशिका ने प्रश्न किया कि यदि कोई आपकी अपेक्षा को पूरा नहीं
कर रहा है तो ऐसी स्थिति में क्या करें? अन्य छात्राओं ने भी प्रश्न पूछकर
अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसके पश्चात डा. प्रीति सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते
हुए कार्यक्रम का समापन किया। मंच संचालन इकरा कुरैशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम
के आयोजन में उमरा कुरैशी का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment