Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 1, 2025

कैंट विधायक अमित अग्रवाल बोले -प्रस्तुत बजट कल्याणकारी, जन आकांशाओ को पूरा करने वाला


अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। केंद्रीय बजट 2025-26 के संसद में प्रस्तुत किए जाने पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने माननीय वित्त मंत्री सीतारमण तथा राष्ट्र के विकास पुरुष माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और प्रस्तुत बजट की कल्याणकारी, जन आकांशाओ को पूरा करने वाला, विकास को बढ़ावा देने वाला बताया तथा सामाजिक विषमता को मिटाकर सामाजिक समरसता को पैदा करने वाले बजट को प्रस्तुत किए जाने पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

आयकर की दरों में छूट सीमा 12 लाख किए जाने, मध्यवर्गीय व्यापारियों को टैक्स स्लैब में राहत देकर रिटर्न भरने की समय सीमा को 4 साल किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। 36 जीवन रक्षक दवाई पर कर छूट, बैटरियों में प्रयुक्त होने वाले लिथियम तथा एक्सरे सहित अन्य मेडिकल उपकरणों में प्रयुक्त होने वाले कोबाल्ट पर आयात शुल्क ख़त्म करने को जन सामान्य की चिकित्सा व्यय को कम करने का एक ऐतिहासिक कदम बताया। कृषि और उद्योग क्षेत्रों में विशेष योजनाएं लागू करना तथा बहुत ही साधारण दरों पर ऋण उपलब्ध कराना बहुत ही प्रगतिशील कदम है। स्टार्टअप हेतु लोन की सीमा 2 करोड़ किए जाने तथा एम.एस.एम.ई उधोगों में भी लोन सीमा बढ़ायें जाने को भी युवाओं के प्रति केंद्र सरकार के सकारात्मक सोच का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा की इस बजट से देश आर्थिक, वाणिज्य, शैक्षिक, चिकित्सा, रक्षा, तकनीकी, कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्रों में चौमुखी प्रगति करते हुए भारत को विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था शीघ्र बनेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here