शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना परतापुर पुलिस, स्वाट टीम प्रथम और सर्विलांस टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान परतापुर क्षेत्र के रिठानी पैंठ शताब्दीनगर रोड से जैनपुर को जाने वाले रोड से आरोपी फजल पुत्र सलीम और मोहसीन पुत्र सईद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर, 6 तमंचे 315 बोर और 1 मस्कट . 12 बोर बरामद की है। आरोपियों को ये अवैध हथियारों की डिलीवरी लिसाड़ी गेट क्षेत्र के कांच के पुल पर एक व्यक्ति को देनी थी। इससे पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरोह का सरगना इकबाल और पकड़े गए आरोपी काफी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी का व्यापार करते आ रहे है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी दिल्ली एनसीआर के आसपास के जनपद में ये अवैध हथियार सप्लाई करते थे। आरोपी 4 से 5 हजार में तमंचा और 10 से 15 हजार में पिस्टल बेचते थे।
No comments:
Post a Comment