नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ।
कैंट बोर्ड प्रशासन अवैध निर्माण को लेकर सख्त दिखाई दे रहा है, आपको बता दें कि
बीते सोमवार को कैंट बोर्ड प्रशासन द्वारा बांग्ला नंबर 86 अवैध निर्माण कर तैयार किए जा रहे मंडप को उद्घाटन से एक
दिन पहले ही ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई थी तथा उनके बाद इस कार्रवाई से नाराज़
कुछ व्यापारी नेता भी कैंट बोर्ड पहुंचे थे। कैंट बोर्ड विभाग पर गंभीर आरोप लगाये गये।
कैंट
बोर्ड विभाग ने बताया, आरोप निरधार है, केवल कार्रवाई रोकने के लिए दबाव
बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा, अंधेरा
होने के कारण कार्रवाई रोकी गई थी, मंगलवार को एक बार फिर
कैंट बोर्ड का दस्ता बुल्डोजर लेकर बंगला 86
में पहुंचा तथा बाकी बचे अवैध
निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जानकारी मिली है कि बगल में सोफिया स्कूल प्रबंधन की तरफ से कैंट
बोर्ड से शिकायत की गई थी कि निर्माणकर्ता द्वारा उनकी
बाउंड्री से छेड़छाड़ की गई है। स्कूल से जुड़ी विभिन्न आने वाली समस्याओं का भी
जिक्र किया गया था। दूसरी तरफ बंगला नंबर 116 में भी अवैध मंडप पर बड़ी कार्रवाई की है, बड़े होडिंग उखाड़
फैंके गये है। विभाग की इस कार्रवाई से कैंट के अवैध निर्माणकर्ताओं में दहशत का माहौल है।
No comments:
Post a Comment