Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

गणतंत्र दिवस से पहले देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे एमके भाटिया



अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। नेहा खन्ना द्वारा 4 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए पैट्रियोटिक अवार्ड व डांस ब्लास्ट कार्यक्रम कॉस्मो माल जीरकपुर में रविवार को आयोजित हुआ.

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस से पहले देश भर में देशभक्ति का माहौल है और बच्चे विशेष कर 26 जनवरी के लिए देशभक्ति के गीतों पर डांस करने को लालायित रहते हैं, इसीलिए नेहा खन्ना ने इस कार्यक्रम का सृजन किया, इसमें बच्चों को परफॉर्मेंस के लिए प्लेटफार्म मिला व मॉल के दर्शकों द्वारा वाहवाही / एन के प्रोडक्शन व एन आर ए डायरेक्शन की तरफ़ से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का मौत से उद्देश्य लोगों में देश प्रेम को बढ़ाना रहा था कि सभी मिलकर देश में प्रेम और सद्भावना का प्रकाश चारों तरफ़ फैला पाए और देश के युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना रहा/ इस मौके पर ब्राइडल शो के तहत दुल्हनों ने देश भक्ति थीम पर डांस किया , पूरा माहौल देश भक्तिमय हो गया /

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here