अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। अपने एंप्लॉई को गाड़ियां गिफ्ट करने वाले देशभर में चर्चित मिट्स फाउंडर के चेयरमैन एम.के. भाटिया के जन्मदिन की सूचना जैसे ही उनके शुभचिंतकों को मिली, लगातार एमके भाटिया को फोन मैसेज के माध्यम से तो शुभकामनाएं बधाई का तांता लग गया। वही उनके शुभचिंतक एवं पूरे स्टाफ ने इतनी धूमधाम से जन्मदिन बनाकर उनको आकर्षित उपहार एवं तरह-तरह से उनका जन्मदिन सेलिब्रेशन किया कि पूरे देश भर में एक बार फिर एम.के. भाटिया सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में आ गए!
एमके भाटिया लगातार अपनी अनेकों प्रकार की एक्टिविटी जैसे पूरा-पूरा, चटनी गिर गई और भी अन्य डायलॉग और एंजॉयमेंट के लिए जाने जाते हैं! आज सोशल मीडिया पर उनका जन्मदिन जमकर ट्रेनिंग में है। एम.के. भाटिया से वार्ता के अनुसार उन्होंने बताया कि मुझे मेरे जन्मदिन की शुभकामनाएं और खुशी जितनी मैंने सोची थी उसे 10 गुना आज हो रही है, इतने शुभचिंतक इतने दोस्त इतनी बड़ों का मुझे आशीर्वाद मिल रहा है कि लगता है मुझे सब कुछ मिल गया. मैं आज बहुत ज्यादा खुश हूं। मैने हमेशा युवाओं को साथ लेकर चलने का कार्य किया है और उनमें मोटिवेशन के माध्यम से कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा किया है. व्यापार में कैसे आगे बढ़े वह मुझे देखकर सीखते हैं और मैं भी उन्हें हमेशा संदेश देता हूं और उनको सपोर्ट करता हूं. आज युवाओं के साथ-साथ बड़ों का भी मुझे आशीर्वाद और प्यार प्राप्त हुआ. आज मैं बहुत खुश हूं आज का जन्मदिन को मैं हमेशा याद रखूंगा!
No comments:
Post a Comment