Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

यातायात के नियम बताते हुए छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में शासन के आदेश अनुसार सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा क्लब के तत्वाधान में बी.एड की छात्राओं के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा मास्टर ट्रेनर और महाविद्यालय रोड सेफ्टी क्लब नोडल अधिकारी कैप्टन (प्रो•) लता कुमार के द्वारा यातायात के नियम बताते हुए छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

छात्राओं को सड़क सुरक्षा के आवश्यक नियमों की जानकारी दी और उनसे अपने परिवार व पास पड़ोस में जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के दौरान एक अच्छे नागरिक बनने के लिए भी छात्रों को प्रेरित किया गया तथा उन्हें बताया गया कि सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति की मदद करने पर सरकार ऐसे अच्छे नागरिक को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान करती है। सड़क सुरक्षा जनपद और मेरठ मंडल उच्च शिक्षा नोडल अधिकारी महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने विभाग की छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा अभियान में पूरे मनोयोग से सहभागिता करनी है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम किया जा सके। ऐसे आयोजनों के लिए प्राचार्य द्वारा रोड सेफ्टी क्लब की सराहना भी की गई। 

कार्यक्रम के अंत में रोड सेफ्टी नोडल अधिकारी प्रोफेसर लता कुमार के द्वारा सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब द्वारा किया गया जिसका संयोजन बी एड संकाय से डॉक्टर भावना सिंह द्वारा किया गया। आयोजन में डॉक्टर रतन सिंह और डॉक्टर ऋचा राणा की भी सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में 35 छात्राओं की उपस्थिति रही। l

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here