अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। रविवार को बाउंड्री रोड स्थित बैज़ल भवन में जौनसार बावर कर्मचारी संगठन शाखा मेरठ द्वारा नव वर्ष के अवसर पर वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसका संचालन कुंवर सिंह नेगी ने किया।
इस समारोह में जौनसार बावर चकराता जिला देहरादून क्षेत्र के जनपद मेरठ में कार्यरत सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने अपने क्षेत्र की संस्कृत भाषा बोली और परिधान/पहनावा के बारे में अपने बच्चों को अवगत कराया गया. अपनी संस्कृति व सभ्यता को बनाएं रखने हेतु जागरूक किया गया। सभी परिजन हर्ष के साथ एक दूसरे से मिले तथा नव वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर बच्चों के कार्यक्रम और जौनसारी नृत्य, हकुल ज़ैंटा, तादा, रासो प्रस्तुत किए गए।
समारोह में जौनसार बाबर कार्यकारिणी के अध्यक्ष फूल सिंह चौहान, सचिन, जयपाल सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह नेगी सहित सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment