नहीं हुई शादी तो OYO में 'नो-एंट्री', नए साल पर कंपनी ने बदला नियम...
नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली। ओयो रूम्स कपल्स के बीच खासा मशहूर हैं और इसकी पहचान भी इन्हें ही लेकर थी। अविवाहित जोड़े भी इनमें रूम बुक कराना पसंद करते थे, लेकिन अब कंपनी ने अपने चेक इन नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके अनुसार ओयो के पार्टनर होटलों में अब अविवाहित जोड़ों को रूम नहीं दिया जाएगा.
OYO कंपनी ने नए साल पर नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत अब अनमैरिड कपल को OYO के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी। सिर्फ शादीशुदा कपल, परिवार के लोग आदि को ही चेक-इन की अनुमति दी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग में भी यह नियम लागू होगा। बुकिंग कराते समय कपल के रिश्ते को प्रमाणित करने वाले डॉक्यूमेंट जैसे मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि पेश करने होंगे। मेरठ में यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
निर्णय का स्वागत किया
ओयो कंपनी ने अपने रूम बुक करने के लिए जो नियम मेरठ में लागू किए हैं वह स्वागत किये जाने योग्य हैं। समस्त ओयो होटल मालिकों को इन नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। ओयो होटल की आड़ में चल रहे गलत कामों पर भी रोक लगेगी।
शैंकी वर्मा, महानगर अध्यक्ष
मेरठ व्यापार मंडल
No comments:
Post a Comment