नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलावती सरस्वती शिशु मंदिर जागृति विहार में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर ध्वजारोहण रोटरी क्लब मेरठ अध्यक्ष रो नीरज कुमार एवं सदस्यों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन रो अनिल अग्रवाल ( विद्यालय प्रबंधक) द्वारा किया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। रो अनुराग सक्सेना (अनंता होटल) के सौजन्य से सभी बच्चों को लड्डू एवं उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब मेरठ की ओर से सचिव रो वृंदा गोयल, रो अनुराग सक्सेना, रो मनोज बाजपेई, रो सुनील त्यागी एवं एन कल्पना बाजपेई ने सहभागिता की। विद्यालय की ओर से प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य , प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ एवं बच्चों के अभिभावक ने सहभागिता की। सभा उपरांत सभी ने जलपान का आनंद लिया। कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।
No comments:
Post a Comment