मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 76 वां राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह द्वारा तिरंगा ध्वज फहराकर इस राष्ट्रीय पर्व का शुभारंभ किया गया.
महाविद्यालय परिवार द्वारा समवेत स्वरों में राष्ट्रगान गाया गया। डॉ. पूनम भंडारी ने निदेशक उच्च शिक्षा , उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा प्रेषित गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के दिशा निर्देशन में'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं उनके सुशासन की अवधारणा ' विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन स्मार्ट कक्ष में किया गया।सभी वक्ताओं- डॉ. आशीष पाठक, डॉ. रामचंद्र सिंह, डॉ.आवेश कुमार, डॉ. सुरेश पटेल एवं परिचर्चा की अध्यक्ष प्रो. भारती दीक्षित ने अटल जी के संतुलित व्यक्तित्व और उनके सुशासन के विविध पहलुओं पर सार्थक चर्चा की।
प्राचार्य तथा प्राध्यापक गणों द्वारा सरस्वती पूजन और शहीद मंगल पाण्डे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में सूर्य की सुनहरी धूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
संगीत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. राधा रानी के निर्देशन में छात्राओं ने दो समूह गान - वन्देमातरम.... एवं छोड़ो कल की बातें.... अत्यंत सुरीले स्वरों में प्रस्तुत किये। प्रेरणा ने - हम इंडिया वाले...गीत पर मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत किया। अलीशा मंसूरी ने देशभक्ति गीत-चिट्ठी आई है ... का मधुर स्वरों में गायन किया। छात्रा गुलफशां ने भाषण दिया। एन. सी. सी. कैडेट्स ने देशभक्ति गीत पर जोशीला समूह नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा परमजीत ने-- ऐ मेरे प्यारे वतन गीत की सुरीली प्रस्तुति दी। कु. शिवानी ने -- देश रंगीला.... गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । समीक्षा ने- फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी... गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। महाविद्यालय परिवार के साथी कृष्णपाल जी ने देशभक्ति गीत गाया।
छात्राओं ने प्लॉगिंग (स्वच्छता गतिविधि) प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम स्थान पर करिश्मा(बी. ए. तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर प्रेरणा (बी. एड. प्रथम वर्ष) और तृतीय स्थान पर अदीबा (बी. ए.द्वितीय वर्ष) रही।
एनसीसी की छात्राओं ने उत्तर प्रदेश दिवस आधारित और बी. एड. की छात्राओं ने गणतन्त्र संबंधित प्रदर्शनी लगाई।
छात्राओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में साक्षी (बी. ए. प्रथम वर्ष) विजयी रही। महाविद्यालय प्राध्यापक गणों ने प्रसन्नता पूर्वक म्यूजिकल चेयर गेम में प्रतिभाग किया। इसमें डॉ. आशीष पाठक विजयी रहे। शिक्षणेत्तर वर्ग की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कृष्णपाल सिंह विजयी रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी राष्ट्र हित में अपना श्रेष्ठतम योगदान दें। समारोह के अंत में स्वैच्छिक श्रमदान के तहत महाविद्यालय की एनसीसी इकाई, रेंजर्स इकाई और एनएसएस इकाइयों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। महाविद्यालय प्राध्यापकों और कार्यालयकर्मियों ने भी स्वच्छता अभियान और पौधारोपण में योगदान किया। कार्यक्रम का संचालन समारोहिका डॉ. पूनम भंडारी ने किया।
अंत में मिष्ठान्न वितरण हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।वहीं स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने डा. नितिन चौधरी के नेतृत्व में प्रभात फेरी और एनसीसी इकाई ने कैप्टन लता कुमार के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता की। रिपोर्ट लेखन कार्य डॉ.नीता सक्सेना द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment