सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। किला भवन स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. चंदा तलेरा जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तदुपरांत प्राचार्य ने प्राध्यापक गण एवं छात्राओं को आशीर्वचन दिए। सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत छात्राओं द्वारा कविता, गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। प्रो. देवेंद्र कुमरे ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ. शीतल ब्राह्मणे एवं आभार प्रदर्शन प्रो. विनीता वर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी. पी. बैरागी, समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रही। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. अंतिमबाला शास्त्री ने दी।
No comments:
Post a Comment