नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीवनदान फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू शर्मा के द्वारा आयोजित एवं जीवांश ब्लड बैंक शास्त्री नगर के सहयोग से भोला रोड खड़ौली में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
जिसमें 240 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक लड़की ने अपने जीवन का दूसरा रक्तदान किया और उनसे बात की. उन्होंने कहा कि मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है और उन्होंने सभी से रक्तदान के लिए आह्वान करते हुए कहा, आओ चलो रक्तदान करें, किसी अनजान को जीवन दान करें। जीवनदान फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू शर्मा ने डॉ अनिल नौसरान को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अविनाश, सोहेब खान, अमित शर्मा, अंकुश चौधरी, रोहित शर्मा, सानू आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment