Breaking

Your Ads Here

Friday, January 10, 2025

ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में “विश्व हिंदी दिवस” धूमधाम से संपन्न


अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विश्व हिंदी-दिवस धूमधाम से मनाया गया | सर्वप्रथम कक्षा 11 की छात्रा गुल मारुफा ने हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला | 

इसके उपरांत विभिन्न हाउस द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में कविता- लेखन व कहानी- लेखनका आयोजन किया गया | जिसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी लेखन क्षमता का प्रदर्शन किया | इस क्रियाकलाप के द्वारा छात्र-छात्राओ में सृजनात्मकता एवं रचनात्मकता को विकसित करना ही विद्यालय का लक्ष्य रहा|
विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० एम० के० गुप्ता, प्रधानाचार्य  आजाद वीर एवं कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी ने हिन्दी दिवस पर हिंदी की महत्ता को बताते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं बल्कि भावनाओं, संस्कृति और विचारों को जोड़ने वाली एक कड़ी है, हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी के साहित्यिक, सांस्कृतिक और भाषाई योगदान को उजागर करना और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है | इस विश्व हिंदी दिवस पर हम यह संकल्प लें कि हिंदी को उसका योग्य स्थान दिलाएं, इसे सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि अपने देश की पहचान और गौरव के रूप में देखें, हिंदी हमारी विरासत है और इसे संजोना और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है | इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा गुलमारुफा द्वारा हुआ | राष्ट्रगान के साथ इस दिवस की समाप्ति की गई |

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here