आईटीआई और राधा गोविंद क्रिकेट मैदान में चल रही है हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई क्रिकेट मैदान व राधा गोविंद क्रिकेट मैदान में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को अंतिम लीग मैच खेले गए। इसमें नेशन क्रिकेट क्लब बुलंदशहर और अमृतसर राजपूत वॉरियर ने अपने अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आईटीआई में खेले गए पहले मैच में स्पि्रंग डेल्स क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच जीता। इसमें विशु राज ने फिर अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होने 58 रन का योगदान दिया।
दूसरा मैच राधा गोविंद क्रिकेट एकेडमी में हुआ। इसमें टोरिस क्रिकेट एकेडमी ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टोरिस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इसमें कृणाल ने 40 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में टोरिस क्रिकेट एकेडमी की ओर से संदीप व पीयूष ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरिस क्रिकेट एकेडमी की टीम 113 रन ही बना पाई। विक्रम ने 61 रन बनाए। अमृतसर ने 50 रन से मैच जीता।
तीसरे मैच में आईटीआई किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसमें यदु त्यागी ने 75, जैद ने 70 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में टोरिस क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमान, तकशीश ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरिस क्रिकेट एकेडमी की टीम 157 रन ही बना सकी। इसमें अभय ने 47 रन बनाए। गेंदबाजी में यश व रितुराज ने तीन-तीन विकेट लिए। चौथे मैच में अमृतसर राजपूत वॉरियर्स ने अमृतसर ब्लू को 30 रन से हराकर आगे बढ़त बनाई।
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज सोमवार को सेमीफाइनल मैच के साथ दूसरे ग्रुप के लीग मैच होंगे। अंत में लीग मैच हारने वाली सभी टीमों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरमान, अमित राजपू, प्रियांशु राजपूत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment