नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. उपायुक्त (उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र) दीपेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के युवाओं को उद्यमी बनाने के उद्देश्य से उप्र सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरधना में एक कार्यशाला का आयोजन करते हुए प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यशाला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित नवयुवक एवं नवयुवतियों द्वारा रूचि लेते हुए योजना का ध्यानपूर्वक संज्ञान लिया गया तथा योजना की जानकारी के बारे में भी पूछताछ की गई। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सहयोगी संस्था यूथ कैरियर डेवलोपमेन्ट रिसर्च फाउंडेशन के सचिव बनी सिंह चौहान द्वारा उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त शहरी एवं ग्रामीण युवाओं/युवतियों जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष की है, को विस्तार से योजना के बारे में यथा :-रु0 01 लाख से 05 लाख तकका ऋण बैंकों के माध्यम से ब्याज एवं कोलेटरल मुक्त दिलाये जाने की जानकारी दी गई.
विभागीय पोर्टल https://msme.up..gov.in/ एवं https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया तथा आवश्यक प्रपत्रों से चन्द्रसैन गौतम (वरिष्ठ सहायक, जिला उद्योग केन्द्र) द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया है।
No comments:
Post a Comment