Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 7, 2025

सर्दी में कंबल बांटकर सच्ची सेवा की: कुंवर बासित अली


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़: क्षेत्र के ग्राम सौंदत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष समाजसेवी परवेज मुन्नर के आवास पर गरीब,  मजदूर लोगों को 1100 कंबल बांटे गए. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्या मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग खुश है. भाजपा में मुसलमानों के हितेषी कार्य किया जा रहे हैं. इसी के तहत सबका किकास हो रहा है. ग्राम सोदत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, ऐसे गांव मे बाांटक अच्छा कार्य किया है, जिससे गरीब, मजदूर खुशहाल नजर आ रहे हैं. इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्र मंत्री अमल खटीक, हाजी मुन्नर, पश्चिम उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा मुजाहिद त्यागी, पूर्व चैयरमेन अमित मोहन टीपू आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here