रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के मोहल्ला होली वाला में स्थित बाबा आशे नाथ की बरसी पर सत्संग व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सैकड़ो महिला पुरुष ने भाग लिया.
सत्संग में प्रेमनाथ ने अपनी वाणी से लोगों को अच्छे पर रास्ते चलने के लिए जागरूक किया. बुराइयों से बचकर अच्छाइयों पर चलें, तभी मनुष्य महान होगा और परिवार में सुख शांति होगी, इसलिए सत्संग से जुड़े रहें. वही मुख्य वक्ता विजय नाथ महाराज ने अपनी वाणी में लोगों को सत्संग से ही जीवन कल्याण बताते हुए इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया. सत्संग बिना मनुष्य अधूरा है क्योंकि सत्संग की वाणी में सत्यवानी होती है, जो लोगों के जीवन में काम आती है इसलिए संतो से अपने जीवन को अच्छा बनाएं, तभी देश का कल्याण होगा.
कार्यक्रम के संयोजक सत्यनाथ ने आए हुए साधु संतों में अतिथियों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर ब्रह्म नाथ यशनाथ शरबती नाथ आदि ने अपने सत्संगी भजनों से लोगों को सही रास्ते पर चलने का आग्रह किया.
इस अवसर पर सपा नेता किशोर वाल्मीकि, संदीप जाटव, प्रेम नारायण गौतम, राजू, सतीश, पिंटू महकी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे. वहीं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
No comments:
Post a Comment