नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल एवं गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान में तिरंगा क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ कर प्रतिभाग किया। तिरंगा स्टाइल के ईयर रिंग , चूड़ियां, झूमर, फ्लॉवर, बैंड, राष्ट्रीय ध्वज टेबल डेकोरेशन क्राफ्ट आइटम बनाए।
संयोजक डॉ गौरी एवम् डॉ कुमकुम, डॉ पूनम भंडारी रहे। प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इमराना ( बी ए), मुस्कान (एम एस सी) एवम् समरीन (बी ए) द्वितीय स्थान सुंदरी (एम कॉम) तथा तृतीय स्थान मुस्कान ( बी ए) एवम् अनुष्का गौतम( बी एस सी) रही।
No comments:
Post a Comment