नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव व जिला पंचायत सदस्य सम्राट मालिक ने केएमसी हॉस्पिटल के मालिक डॉ सुनील गुप्ता सहित 6 डॉक्टरो द्वारा बुलंदशहर निवासी पीड़िता कविता की किडनी निकाले जाने के संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ध्रुव कांत ठाकुर से मुलाकात कर वादियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन सोपा।
जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा मेरठ शहर के थाना ब्रह्मपुरी के अंतर्गत केएमसी अस्पताल के विरुद्ध कोर्ट से थाना बुग़राशी जनपद बुलन्दशहर में सात डॉक्टरों के ख़िलाफ़ एफ़ईआर नंबर 14/2025 पीड़िता कविता की शिकायत पर दर्ज कराई गई है महिला ने कोर्ट में सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं लेकिन बुलन्दशहर पुलिस अभी भी कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. महिला का आरोप है कि सन् 2017 में केएमसी अस्पताल में अपने गुर्दे का ऑप्रेशन कराया था 2020 तक महिला की तबियत लगातार ख़राब रही दवाई लेकर महिला अपना जीवन जीती रही लेकिन जब तबियत ज़्यादा बिगड़ी तो उसने केएमसी में ही अपना अल्ट्रासाउंड कराया तो उसे पता चला कि उसकी एक किडनी नहीं है, महिला तब से ही सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही थी आख़िर में अब कोर्ट ने अस्पताल मालिक सुनील गुप्ता सहित छह डॉक्टरों के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कराया है. मानवता को ध्यान में रखते हुए सपा व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केएमसी अस्पताल के ख़िलाफ़ सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया ताकि पीड़िता को न्याय मिलेगा केएमसी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त हो।
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव व जिला पंचायत सदस्य सम्राट ने कहा सीएमओ ने अस्पताल के ख़िलाफ़ मिली शिकायत पर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया था लेकिन अभी तक कोई जवाब केएमसी अस्पताल ने सीएमओ के नोटिस का नहीं दिया हैं यह वही अस्पताल है जिसमें कोविड के समय 61 लोगो की मृत्यु ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से हो गई थी जिसकी खबर सभी अख़बारों ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी किसी इंसान की किडनी निकालकर उसे बिना बताए बेच देना मानव अंगों का व्यापार करना पाप नहीं महापाप है।
हमारी माँग है डॉ सुनील गुप्ता पैसे व डरा धमकाकर मामला रफ़ा दफ़ा करना चाहता है तथा सबूतों को भी मिटाना चाहता हैं हमारी मांग है जल्द से जल्द सुनील गुप्ता सहित बाक़ी सभी वादियों की गिरफ़्तारी हो ताकि पीड़िता को न्याय मिले व मानव अंगों की तस्करी करने वाले सलाखों के पीछे हो।
No comments:
Post a Comment