नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में दीवान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट स्ट्डीज के संयुक्त तत्वावधान में त्रैमासिक कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ प्राचार्य प्रो अंजू सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ आशीष पाठक ने कहा कि कंप्यूटर दक्षता आज के तकनीकी युग में छात्राओं के लिए व्यावसायिक उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। तदोपरांत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समय समय पर उन्हें इस प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षणों का लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ ऊषा साहनी द्वारा एवं आभार डॉ ऋचा राणा द्वारा व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में डॉ सत्यपाल सिंह राणा, डॉ राम चंद्र सिंह, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ गौरी एवं दीवान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट स्ट्डीज मेरठ से डॉ मुनेंद्र कुमार एवं अजय चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment