रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। डीएम पब्लिक स्कूल में गर्ल्स की खो खो, 100 मीटर, 200 मीटर रेस आयोजित कराई गई। जो डीएम पब्लिक स्कूल परीक्षित एवं रॉकलैंड इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेले गए।
खो खो का मैच बड़ा रोमांचक हुआ। जिसमें खो खो के सभी मैच डीएम पब्लिक स्कूल परीक्षितगढ़ की छात्राओं ने जीते। 100, 200 मीटर रेस प्रतियोगिता में डीएम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, बागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह, प्रबंधक श्याम सिंह, पुष्कर मणि, बब्बू सिंह, मुनेंद्र त्यागी, मनोज शर्मा, आभास चौधरी, नितिन मलिक, रूबी हूण, दीपा त्यागी, सरिता गोदारा आदि उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment