नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विधि अध्ययन संस्थान (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ) में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीएचडी एवं एलएलएम पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अरुण गोविल (मेरठ-हापुड़ लोकसभा), कार्यवाहक कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता (पीवीसी), प्रो. भूपेंद्र सिंह (छात्र कल्याण अधिष्ठाता), प्रो. बीरपाल सिंह (कुलानुशासक), प्रो. कृष्ण कान्त शर्मा (विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग), कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार तथा डा. विवेक कुमार (समन्वयक, विधि अध्ययन संस्थान) द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संस्थान के समन्वयक डॉ. विवेक कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान की स्थापना से अब तक की उपलब्धियों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने 45 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण की शुभकामनाएं दीं और उनके उचित उपयोग के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे मानवता के दृष्टिकोण से अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करें। उन्होंने विधि के विद्यार्थियों से आवश्यकतानुसार नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करने की अपील की और कहा कि परिश्रम एवं सद्कर्म से ही सफलता प्राप्त होती है। सरकार द्वारा जो टैबलेट दिए जा रहे हैं उनका सदुपयोग करें। ज्ञान में वृद्धि कर समाज व देश के विकास में सहयोग करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो 2047 विकसित भारत का संकल्प लिया है उसमें युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। हमारा देश सबसे युवा देश है।
कार्यवाहक कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण की शुभकामनाएं दीं और राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तकनीकी संसाधनों की कमी के कारण कई विद्यार्थी उच्च शिक्षा में पीछे रह जाते हैं, और इस योजना के माध्यम से उन्हें डिजिटल साधनों से सशक्त बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. अपेक्षा चौधरी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ. सुदेशना, डॉ. कुसुमा वती, आशीष कौशिक, डॉ. विकास कुमार, डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. मीनाक्षी, अपूर्व मित्तल, सोहन वीर, अंकित लोधी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment