नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं द्वारा जुर्रानपुर गाँव का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने गाँव का भ्रमण कर गाँव में विभिन्न सामाजिक विषयों पर गाँव वासियों से तथ्यों का एकत्रीकरण किया। छात्राओं ने गाँव का भ्रमण कर वहाँ के निवासियों से वार्ता की और समाजशास्त्रीय शोध के अंतर्गत तथ्य संकलन की प्रविधियों का व्यावहारिक अध्ययन किया।
समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने छात्राओं को साक्षात्कार, अवलोकन और प्रश्नावली के बारे में परिचय कराया और सामाजिक शोध में इसकी उपयोगिता बताई। समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डा. मनीषा भूषण ने छात्राओं को तथ्य संकलन के तरीक़े बताये तथा शैक्षणिक भ्रमण की उपयोगिता से परिचित कराया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह से शैक्षणिक संवर्धन हेतु आयोजित इस आयोजन के लिए समाजशास्त्र विभाग को बधाई दी और छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों से ज़्यादा से ज़्यादा जुड़कर लाभ प्राप्त करने की प्रेरणा दी। भ्रमण में एमए समाजशास्त्र की 42 छात्राओं ने सहभागिता की।
इसके साथ ही समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने महाविद्यालय प्राचार्य और सड़क सुरक्षा जनपद व मेरठ मंडल उच्च शिक्षा नोडल अधिकारी प्रो अंजू सिंह के संरक्षण में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में गाँव जुर्रानपुर में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली भी निकाली और लोगों को हेलमेट का प्रयोग करने, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करने का संदेश दिया।
रैली का नेतृत्व रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी और समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने किया, जिसमें समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डा. मनीषा भूषण ने सहयोग दिया। 42 छात्राओं ने इसमें सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment