Breaking

Your Ads Here

Friday, January 31, 2025

शरारती तत्वों ने भगवान हनुमान की मूर्ति पर किया काला रंग, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। भगवान हनुमान की मूर्ति पर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा काला तेल और काले रंग कर दिया गया, जिसको देख ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

पूरा मामला थाना क्षेत्र इंचौली के धनपुर गाँव का है, जहाँ गाँव के बाहर क़रीब 5 फ़ीट ऊँची भगवान हनुमान की मूर्ति लगी हुई है, जिस पर पिछले 1 माह से लगातार कोई शरारती तत्व काला तेल डालकर चला जाता है, वही शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा करने लगे. इस बात की सूचना पर बजरंग दल के जिला मंत्री प्रशांत शर्मा अपने कार्यकर्ता के साथ धनपुर गाँव पहुँच गए और जमकर हंगामा किया. मौक़े पर पहुँची थाना पुलिस और सीओ सदर देहात ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में लगी, वहीं पुलिस का कहना है कि आस पास में लगे CCTV कैमरे चैक किए जा रहे हैं, जो भी आरोपी होगा उसको जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here