Breaking

Your Ads Here

Friday, January 31, 2025

क्रांति कवि ने बच्चों के साथ मिलकर उड़ाई पतंग, अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया बसंतोत्सव


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत में बसंतोत्सव मनाया गया। सभी बच्चों ने माँ सरस्वती का पूजन किया, आरती की उसके बाद स्कूल की छत से देर तक पतंगबाजी की।

स्कूल निदेशक एवं प्रसिद्ध क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने बच्चों के साथ मिलकर उड़ाई पतंगें। स्कूल की प्रिंसिपल निरुपमा लाल ने इस आयोजन का नेतृत्व किया वहीं स्कूल की नई कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी ने टीम को लीड किया।
छोटे छोटे बच्चे अपने घरों से पतंगें एवं डोर लेकर आए। स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार के मांझे पर प्रतिबंध के चलते पतंगें सफ़ेद डोर से ही उड़ाई गई। 

कवि सौरभ जैन सुमन ने बच्चों को जानकारी दी कि बसंत पंचमी का पर्व क्या है। उन्होंने बताया कि ज्ञान कि अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का जन्मोत्सव बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। ये दो ऋतुओं के मिलन का समय होता है जब सर्दियां अपने अस्त काल और बसंत ऋतु अपने शैशवकाल में होती है। उन्होंने कहा कि इस दिन पीले वस्त्रों का बड़ा महत्व होता है। पीत वसन में वासंती उत्सव मनाया जाता है।

इस एक्टिविटी में स्कूल की टीचर्स क्रमशः ज्योति कालरा, जैनब, खुशी, काजल, कोमल, मानसी आदि ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here