नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (आजाद) राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान ने कहा, किसानों को कर्जे के बोझ तले ही दबाना चाहती है? पर एमएसपी देकर खुशहाल नहीं बनाना चाहती? सरकार न किसानों को msp देना चाहती है और ना ही उचित दाम, सिर्फ किसान को लोन के सहारे कर्ज में डुबाना चाहती है। यह बजट सिर्फ चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के अलावा कुछ भी नहीं है। गन्ना किसानों को कोई राहत नहीं दी गई, बजट जारी हो गया, किंतु गन्ने का मूल्य अब तक जारी नहीं कर पाई सरकार। किसान-मजदूर के लिए यह बजट मात्र छलावा है। देश के किसान बजट को सिरे से नकारते है।
No comments:
Post a Comment