Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 23, 2025

अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ: अपना दल (एस) के तत्वाधान में कमिश्नरी चौराहा स्थित भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 128 वीं जयंती धूमधाम से मनाते हुए उन्हें याद किया गया। 
     
जिला अध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था  सुभाष चंद्र बोस बचपन से ही भारत की आजादी के सपने देखते थे उनकी पत्नी का नाम एमिली शेंकेल तथा पुत्री का नाम अनीता था। उनकी पत्नी ऑस्ट्रिया वासी थी और वहीं पर उनकी बेटी का जन्म हुआ था। सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी को अपना नेता समझते थे और आजादी को लेकर दोनों का एक ही उद्देश्य था कि भारत किसी भी तरह से आजाद हो उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा तथा जय हिंद के नारे भी दिए थे उनकी मृत्यु 19 अगस्त 1945 को एक विमान दुर्घटना में हुई।
      
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधीर पंवार, वरिष्ठ नेता मुनीश पटेल, प्रदेश महासचिव सहकारिता वीरेंद्र चौधरी, जिला महासचिव बलीचंद पाल, महानगर अध्यक्ष राजू रोंदिया, जिला सचिव पंकज वर्मा, दक्षिण अध्यक्ष फौलाद कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here