नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य काज़ी शादाब ने उप्र शासन के नगर विकास मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखा है. मेरठ नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गों तथा सम्पर्क मागों के अत्यन्त जर्जर व गड्ढा युक्त होने के सम्बन्ध में शिकायत की.
बीजेपी नेता काजी शादाब ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की अधिकांश सड़के गडढा युक्त है, कुछ सड़के तो ऐसी है जहां गड्ढ़ों में से सड़क को ढूंढना पडता है, मेरठ शहर के अन्दर ऐसी कोई सड़क नहीं है जिसनें कई-कई फुट गहरे गडढे न हो, जिसमें मुख्य सड़क मार्ग दिल्ली रोड़, खैरनगर रोड, कंकरखेड़ा, गढ़ रोड़, बुढ़ाना गेट रोड़, खैर नगर छतरी वाला पीर रोड, फिल्मस्तान रोड़, भूमिया का पुल रोड़, फतेह उल्लापुर रोड, समर गार्डन कालोनी के दोनों 60 फुटा रोड़, जाग्रति विहार, माधवपुरम, टीपी नगर क्षेत्र तथा जैदी फार्म क्षेत्र की सड़को का रख-रखाव मेरठ नगर निगम द्वारा किया जाता है। इससे नगर निगम के अफसरों की कार्यप्रणाली पर संदेह प्रतीत होता है।
मेरठ के नगर निगम के अधिकारी इस तरफ आंखे मुंद कर सरकार के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे है। टूटी हुई सडकों को कारण रोज सड़क दुर्घटनाऐं हो रही हैं, जर्जर सड़को के कारण लोग चौटिल हो रहे है और सड़को में गडढे होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग मर भी चुके है। जिससे मेरठ की जनता में तीव्र आक्रोश व्याप्त हो रहा है, टूटी सड़कों के कारण जनता में सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम, मेरठ के अफसर जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे है। जबकि उ०प्र० सरकार द्वारा लगातार सड़कों के निर्माण व रख-रखाव के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था की जा रही है, अगर समय रहते नगर निगम के जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही न की गयी तो आगामी चुनावों में पार्टी को इसका नुकसान हो सकता है।
अतः मेरा आपसे सादर अनुरोध है कि आप तत्काल प्रभाव से मेरठ नगर निगम की उपरोक्त सड़कों को गडढा मुक्त करने का आदेश नगरायुक्त महोदय को देने की कृपा करें व दोषी अफसरों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का आदेश पारित करने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment