Breaking

Your Ads Here

Friday, January 3, 2025

ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 40 करोड़ 45.5 लाख रुपये की लागत से होने वाले परतापुर-गगोल-तीर्थ-चन्दसारा-फफूंडा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को ग्राम फफूंडा के निकट मुखिया चौक पर किया, जिसमें ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

इस अवसर पर डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस सड़क के चौड़ीकरण से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। ग्रामवासियों ने राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का आभार प्रकट करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, आमिर प्रधान, सुरेश प्रधान, विपिन प्रधान, मनोज प्रधान, दिनेश प्रधान, ब्रजभूषण प्रधान, योगेंद्र प्रधान, शाहिद प्रधान, दारा प्रधान, कपिल प्रमुख, नितिन प्रमुख, नवीश कसाना, विकास भड़ाना, राहुल कसाना, शौकीन आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here