नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ब्रॉडवे मीडिया लिंक एवं पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक पीयूष ने प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार से मिलकर चाइनीज़ माझे के प्रयोग पर रोक लगाने की अपील की।
उन्होंने बताया, चाइनीज मांझा मनुष्यों के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है, यहां यह भी बताना आवश्यक है चाइनीज मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद भी बाजारों में बेचा जा रहा है, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. यह मांझा नायलॉन कांच के टुकड़े और लोहे के चूरे को मिलाकर बनाया जाता है, जिसकी वजह से इसकी धार काफी तेज होती है, इसलिए यह दो पहिया वाहन चालकों को लगातार चोटिल कर रहा है. मकर संक्रांति और बसंत पंचमी को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. उन्होंने व्यापारियों से चाइनीज मांझा न बेचने की अपील की। इस अवसर पर अमित गुप्ता, संजीव गुप्ता, मयंक अग्रवाल आदि मौजूद रहेl
No comments:
Post a Comment