नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गोरख परिवार के तत्वाधान में कमिश्नरी पार्क में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान गुरु गोरखनाथ महाराज का हवन यज्ञ के पश्चात खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया.
कार्यक्रम संयोजक महेंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व भगवान गुरु गोरखनाथ महाराज से जुड़ा हुआ है, आज भी हिमाचल के कांगड़ा सिद्ध पीठ में मां ज्वाला माई भगवान गुरु गोरखनाथ महाराज का इंतजार है, प्रतीक्षारत है और गोरखपुर में भगवान गुरु गोरखनाथ महाराज का यह है. खिचड़ी पर एक माह तक चलता है जो सदियों से चल रहा है. भगवान गुरु गोरखनाथ महाराज अपने भक्तों की जरा सी भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं. उन्होंने दुनिया को हठयोगी जैसा योग जैसा योग मार्ग दिया है. योग विद्या के जनक माने जाते हैं. गुरु गोरखनाथ महाराज जिन्होंने अपने गुरु मछिंद्रनाथ भगवान आदिनाथ मां पार्वती मैया सहित नवनाथ 12 पथ 84 सिद्ध 64 योगिनी 52 भैरव सहित अनेक चक्रवर्ती सम्राट राजाओं को नाथ पंथ में दीक्षित करके जन्म मानस में योग का प्रचार किया और जिन राजा महाराजाओं ने नाथ पंथ में दीक्षित किए गए वह पूजनीय हो गए. वह अजर अमर हो गए.
इस अवसर पर कैप्टन राजपाल, कैप्टन नरेंद्र वशिष्ठ, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी मनीष उपाध्याय, हर्षित नाथ उपाध्याय, वेदांत नाथ उपाध्याय, वंश उपाध्याय, रियांश नाथ उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय, राज सिंह उपाध्याय, नरेंद्र गौड़, योगीनाथ उपाध्याय समाज के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र उपाध्याय, गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीवानगिरी गोस्वामी सहित काफी संख्या में लोगों ने भगवान गुरु गोरखनाथ महाराज के हवन यज्ञ और खिचड़ी पर मकर संक्रांति पर पर शामिल होकर गुरु गोरखनाथ महाराज के जयकारे किए.
No comments:
Post a Comment