Breaking

Your Ads Here

Monday, January 6, 2025

अमृतसर राजपूत वॉरियर्स ने बुलंदशहर को हराकर फाइनल में बनाई जगह



आईटीआई में खेला जा रहा है हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आईटीआई साकेत में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को सीनियर वर्ग में राजपूत वॉरियर्स अमृतसर और नेशन क्रिकेट क्लब बुलंदशर के बीच सेमीफाइन मैच हुआ। इसमें राजपूत वॉरियर्स ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। 

नेशन क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजपूत वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 206 रन बनाए। इसमें राघव ने 61, मयंक ने 43 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कृणाल भाटी ने 4, प्रियांशु व विशु राज ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशन क्रिकेट क्लब की टीम 18.3 ओवर में 170 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। विशु ने 48, प्रियांशु ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में हेमंत ने 6 अश्वनी ने दो विकेट लिए। अमृतसर ने 36 रन से मैच जीता। 

आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि इस मौके पर विवेक कोहली, सीपी अग्रवाल, अर्जुन कोहली, योगेश त्यागी, विनीत त्यागी, सुशील त्यागी, आरएसओ अनिमेष सक्सेना, राहुल दत्ता आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी। 

वहीं मुख्य अतिथि अभिषेक पूनिया ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वहीं, टूर्नामेंट में आज मंगलवार को ग्रुप सी व ई के मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here