नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेवला फ्लाईओवर पर सड़क निर्माण के चलते 12 फरवरी से 2 मार्च
तक रात के समय रूट डायवर्ट किया जाएगा। मेवला फ्लाईओवर (अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु)
पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच रूट डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में फ्लाईओवर से
गुजरने वाले वाहन चालकों को आगामी 2 मार्च तक एक तरफ की ही सड़क इस्तेमाल करने को मिलेगी।
हालांकि, इस दौरान एक तरफ के यातायात को रोककर दूसरी तरफ की सड़क का
निर्माण किया जाएगा। रूट डायवर्जन के दौरान, यातायात के सुचारू आवागमन के लिए एनसीआरटीसी
की ओर से प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए जाएंगे।
ये ट्रैफिक मार्शल लाल व हरे झंडे, सीटी, रिफ्लेक्टिव जैकेट, हेलमेट और लाइटिंग बैटन
के साथ लैस होते हैं व स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यातायात व्यवस्था संभालते
हैं।
No comments:
Post a Comment