Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 11, 2025

किसान की गला काटकर हत्या, नग्न हालत में मिला शव


शाहिद खान 
नित्य संदेश, हस्तिनापुर। क्षेत्र के गांव लुकाधडी के जंगल में किसान की गला काटकर हत्या कर दी गई है। किसान की हत्या की जानकारी के बाद मौके पर थाना पुलिस और ग्रामीण पहुंचे और जांच में जुट गए।

गांव इकवारा निवासी रवि (52) पुत्र त्रिलोकी गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर गजपुरा के जंगल में अपने खेत में गेहूं की फसल में पानी लगाने के लिए शाम को गया था। ग्रामीणों ने बताया कि अकसर वह अपने खेत पर लगी ट्यूबवेल पर रात में फसल को पानी लगाता था। मंगलवार की सुबह लुकाधडी के जंगल में रवि का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। उसकी गला काटकर हत्या की गई थी। कुछ लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान इकवारा और दर्जनों ग्रामीण भी घटनास्थल पर आ गए। ग्रामीणों ने शव की पहचान रवि के रूप में कराई। पुलिस का कहना था कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि कहीं और हत्या करके शव यहां फेंका गया है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया. पुलिस यह पता लगा रही है कि रवि और उसके परिवार की किसी से रंजिश तो नहीं थी। शराब के नशे में हत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है। रवि के परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here