अरविंद कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा: मंगलवार की दोपहर स्क्रिप्ट राइटर होंडा सिटी कार से गंगनहर पुल पर पहुंचा. अपने पापा को कॉल करके कहा, पापा मैं जीना नहीं चाहता और मैं अब आपको नहीं मिलूंगा और उसके बाद लापता हो गया। बाद में पापा की कॉल पर पहुंची पुलिस ने लावारिस हालत में कार को बरामद किया. कार के अंदर मोबाइल और पर्स भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर युवक के लापता होने से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, थाना कंकरखेड़ा के लाल मोहम्मदपुर निवासी नदीम (25) पुत्र नूर इस्लाम स्क्रिप्ट राइटर है और अच्छे घराने से ताल्लुक रखता है। उसके पापा देसी दवाइयों का कारखाना चलाते हैं. नदीम सात भाई हैं और तीसरे नंबर का बताया गया है। दोपहर 12 बजे के करीब वह घर से निकाला और उसके बाद 2 घंटे बाद अपने पापा नूर इस्लाम को कॉल करके कहा, पापा मैं जीना नहीं चाहता हूं और मैं अब आपको आज के बाद नहीं मिलूंगा. मोबाइल और पर्स में गाड़ी के डैशबोर्ड में रख रहा हूं. गंग नहर किनारे गाड़ी खड़ी है आप ले जाना. उसके बाद वह लापता हो गया। हालांकि युवक को गंग नहर में कूदते हुए आसपास तो किसी ने नहीं देखा, लेकिन बाद में नदीम के पापा नूर इस्लाम की कॉल पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो गंग नहर किनारे कच्ची पटरी की पर भलसोनी की ओर होंडा सिटी कार जरूर खड़ी हुई मिली. कार के अंदर मोबाइल और पर्स भी रखा हुआ था।
जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने काफी इधर-उधर तलाश की, लेकिन युवक का सुराग नहीं लग पाया। हालांकि नहर में भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक भी कोई संबंध में पुलिस को अहम सुराग नहीं लग पाया था। वहीं बाद में नदीम के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए थे और युवक की कार देखकर वह स्तब्ध रह गए। हालांकि बाद में युवक को काफी तलाश किया गया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसे लेकर फिलहाल परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
इस संबंध में नदीम के भाई अमन ने बताया कि वह स्क्रिप्ट राइटर है और पापा देसी दवाइयों का कारखाना चलाते हैं। अमन ने बताया कि घर परिवार में कोई कलह भी नहीं थी। उन्होंने संबंध में कोई ऐसा कारण नहीं बताया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस गंग नहर पर परिवार वालों के साथ डटी हुई थी। वहीं गोताखोरों को बुलवाया जा रहा था।
No comments:
Post a Comment