Breaking

Your Ads Here

Monday, February 10, 2025

श्रीरामायण संस्कार परीक्षा-2025 का किया गया आयोजन



रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। विश्व हिंदू परिषद-बजरंगदल हस्तिनापुर के द्वारा श्रीरामायण संस्कार परीक्षा-2025 उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम अतलपुर में कपिल त्यागी, प्रदीप प्रजापति व नितिन कुमार के द्वारा कराई गई, जिसमें मुख्य अतिथि विहिप जिला संयोजक सानू त्यागी व विहिप जिला सेवा प्रमुख डा. अरुण प्रजापति रहे।

परीक्षा के दौरान विद्यालय के इ.अ. मनोज शर्मा, राहुल कुमार व विनय के साथ प्रखंड माछरा व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिन्होंने आरती, माही, अजय, पूजा, रितु, शौर्य, दीपांशु, प्रत्यक्ष इत्यादि छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में शामिल साधु भडाना, नितिन प्रजापति, अमरेशपाल, परविंदर, सौरव वाल्मीकि व अभिभावक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here