Breaking

Your Ads Here

Monday, February 10, 2025

पेट में कीड़ा मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल खिलाई

 




रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेट में कीड़ा मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों को खिलाई गई। प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में चेयरमैन हिटलर त्यागी व बीपीएम इकरार अहमद ने विद्यार्थियों को गोली खिलाकर शुभांरभ किया।

चेयरमैन हिटलर त्यागी व बीपीएम इकरार अहमद ने बताया कि पेट में कीड़ा होने से बच्चों, किशोरों व किशोरियों के विकास को प्रभावित करता है। इससे शरीर में कुपोषण व खून की कमी हो जाती है। हमेशा थकावट रहती है। उनका संपूर्ण व शारिरिक विकास नहीं होता। संक्रमण की रोकथाम व बच्चों को बीमारी से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल कम से कम 6 माह में एक बार जरूरी लेनी चहिए। इस दौरान प्रधानाध्यापिका मीतू रानी, शिक्षक वसीम अहमद, गीता रानी, दीपिका धारीवाल, रेखा यादव, सीमा रानी बीपीएम इकरार अहमद आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here