Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 23, 2025

नोर्थ जोन नेशनल आईएमए सीजीपी काॅन-2025 का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आईएमए मेरठ शाखा द्वारा रविवार को राष्ट्रीय स्तर की एक वैज्ञानिक गोष्ठी नोर्थ जोन नेशनल आईएमए सीजीपी काॅन-2025 का आयोजन किया गया।

इस वैज्ञानिक गोष्ठी में मैक्स वैशाली अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक, आईएमए के राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के शीर्ष पदाधिकारी शामिल रहे. मुख्य अतिथि इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दिलीप भानूशाली, राष्ट्रीय सचिव डा. सरवरी दत्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल, प्रदेश के अध्यक्ष डा. पीके अग्रवाल व प्रदेश सचिव डा. अशीष अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी आए। आईएमए मेरठ शाखा की ओर से आयोजित राष्टीय स्तर की वैज्ञानिक गोष्ठी मे उत्तर भारत के राज्यों के विशेषज्ञ डाक्टरों और आईएमए राष्टीय तथा प्रदेश स्तर के शीर्ष पदाधिकाारीयों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया गया। देश के विभिन्न प्रदेशों से आए चिकित्सकों ने व्याख्यान दिया। जिसमे करीब 400 चिकित्सको ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इनमें डा कामाक्शी धमेजा, डा मीनू वालिया, डा आनन्द पान्डें, डा संदीप सिंह, डा नीलेश अग्रवाल, डा अमित मलिक, डा ईशा कौल, डा मनोज सिंहल, आदि ने व्याख्यान दिया।डा अनुपम सिरोही, अध्यक्षा आईएमए मेरठ सभी का आभार व्यक्त कर किया।

वैज्ञानिक सत्र मे डा कामाक्शी धमेजा ने बताया कि मानसिक रोग इलाज के अभाव मे बढते जाते है। इसलिये इसका समय से इलाज जरूरी है। डा आनन्द पान्डे, डा अमित मलिक, डा संदीप सिंह हदय रोगो पर विस्तार से चर्चा कि व बताया कि हदय रोगो का नियमित व्यायाम योगा ओर खानपान धु्रमपान न करने से काफी हद तक रोका जा सकता है। 

डा ईशा कौल ने खून सम्बंधी रोगो से सम्बधित जानकारी दी.  डा निलेश अग्रवाल ने कैन्सर मे रेडियो थैरेपी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. डा मनोज कुमार अग्रवाल ने मूत्र मे रूकावट संम्बंधी रोगो कारण व निवारण पर विस्तार से जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here