अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के परफार्मिंग आर्ट्स विभाग, ललित कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर पर विभिन्न शास्त्रीय गायन शैलियाँ व कथक नृत्य प्रतियोगिता में सर्वप्रथम जिला स्तर पर प्रतिभागिता की।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त होने
पर राज्य स्तर पर प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के 19 संभाग
से आए प्रथम प्रतिभागियों की कड़ी प्रतियोगिता हुई। आलिमा खान ने युवा वर्ग ढुमरी व
भजन गायन में प्रथम स्थान, खुशी मल्होत्रा ने युवा वर्ग कथक नृत्य में द्वितीय स्थान
व नचिकेता शर्मा ने ख्याल गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल सुभारती विश्वविद्यालय
का अपितु मेरठ शहर का सांस्कृतिक स्तर पर नाम रोशन किया। सभी विजेता प्रतियोगिता के
संगीत नाटक अकादमी द्वारा लखनऊ संत गाडगे सभागार में अकादमी अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत,
निदेशक डॉ. शोभित नाहर व विशिष्ट अतिथि प्रो. साहित्य नाहर द्वारा प्रमाण पत्र व ट्रॉफी
देकर पुरस्कृत किया गया। मंच कला विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. डॉ. भावना ग्रोवर ने
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment