Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 6, 2025

हैरिटेज अकादमी में तीन दिवसीय 7वाँ ONG इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। 7वाँ ONG इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन मुख्यातिथि के रूप में मेरठ से अतहर अली (चीफ रेफरी) व बी०एन०जी० स्कूल मेरठ के प्रधानाचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ओर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनुरंजनी अग्रवाल उपस्थित रही।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मैच शुरू होने से दूसरे दिन भी प्रतिभाग किये गये स्कूलों से आए विद्यार्थियो की टीमों को खेल के नियमो से अवगत कराया और उन्हें शपथ दिलाई और बताया कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है इसमे किसी की हार जीत नही होती है। क्रिकेट टूर्नामंट मुकाबले में दूसरे दिन यानि बृहस्पतिवार को 5 मैचों का आयोजन किया गया। टॉस जितने के उपरान्त पूर्णज्ञानांजलि स्कूल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवरों में 131 रन बनाये और उसके विपक्ष एम०पी०एस० पब्लिक स्कूल टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 132 रन बनाकर जीत हासिल की। एम०पी०एस० पब्लिक टीम के खिलाड़ी मास्टर लक्षित चौधरी ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद टीम और बी०एन०जी० स्कूल मेरठ की टीम के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद टीम ने आठ ओवर में 59 रन बनाए। विपक्षी बी०एन०जी० स्कूल मेरठ टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन ओवरों मे 61 रन बनाकर जीत हासिल की। बी०एन०जी० स्कूल मेरठ टीम के खिलाड़ी मास्टर आर्यन त्यागी ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

इसके बाद तीसरा मैच हैरिटेज अकादमी की बी टीम व न्यू रेन बो स्कूल टीम के साथ शुरू हुआ जिसमें बल्लेबाजी हैरिटेज अकादमी की बी टीम ने आठ ओवर में 83 रन बनाए। विपक्षी न्यू रेन बो स्कूल टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 68 रन पर सिमट गई। हैरिटेज अकादमी की बी टीम के खिलाड़ी मास्टर ऋषभ चौधरी ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

इसके बाद चौथा मैच इक्लव्य पब्लिक स्कूल व मॉर्डन अकादमी के बीच हुआ जिसमें इक्लव्य पब्लिक स्कूल टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवरो में 142 रन बनाए। बाद में विपक्षी टीम मॉर्डन अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 रनों सिमट गई। इक्लव्य पब्लिक स्कूल टीम ने 93 रनों से जीत दर्ज की। इक्लव्य पब्लिक स्कूल टीम के खिलाड़ी मास्टर हर्ष ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

इसके बाद पांचवा मैच हैरिटेज अकादमी की ए टीम व एम०पी०एस० पब्लिक स्कूल ए टीम के बीच हुआ जिसमें एम०पी०एस० पब्लिक स्कूल ए टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवरो मे 34 रन बनाए। बाद में विपक्षी टीम हैरिटेज अकादमी की ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगभग चार ओवरों में 35 रन बनाकर जीत हासिल की। 

हैरिटेज अकादमी की बी टीम के खिलाड़ी मास्टर केशु ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की। सभी मैचों में दर्शकों की भीड़ लगी रही। मैदान बच्चों की करतल ध्वनियों व किलकारियो से गूंज रहा था जन रोमांच से भर उठे थे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here