अनम शेरवानी
नित्य संदेश, किठौर। लोकप्रिय अस्पताल में दस विभिन्न सुपर स्पेसलिश्ट डाक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। कैम्प का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष गरू देव शर्मा एवं पूनम शर्मा द्वारा रिबन काट कर किया गया। कैम्प में 820 मरीज़ो ने अपने रोग अनुसार विभिन्न डाक्टरांे को दिखाकर ईलाज का लाभ उठाया।
कैम्प में परामर्श के साथ दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गयी तथा हड्डियों में कैल्शियम की जांच, ई0सी0जी0, शुगर तथा खून की कमी की जांच निःशुल्क की गयी। कैम्प में गैस्ट्रोन्टोलोजिस्ट डॉ0 बोबी मित्रोलिया, फिजिशियन डॉ0 सुनील कुमार कौशिक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 अपूर मोहन गर्ग, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 वर्णिका गर्ग, जनरल सर्जन डॉ0 हयात खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 हामिद खान, ई0एन0टी0 विशेषज्ञ डॉ0 दिनेश कुमार वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 संदीप कुमार, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ0 रोहित, डॉ0 शालिनी एवं डॉ0 सिमरन, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ0 चेतन चौहान द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। कैम्प के दौरान सभी जाँचों पर पचास प्रतिशत तक की छूट दी गई, इसके अतिरिक्त मरीजों को अन्य सभी प्रकार के इलाज पर भी पचास प्रतिशत की छूट दी गई।
लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ रोहित रविन्द्र ने बताया लोकप्रिय अस्पताल किठौर का उद्देश्य गरीब व बेसहारा लोगो का न्यूनतम दरो पर इलाज करवाना है, जिससे अधिक से अधिक लोग अपनी बीमारी का इलाज करवा सकें। कैम्प में चीफ एडमिन ऑफिसर डा0 परमजीत रावत, श्री एडमिन ऑफिसर कपिल अहलावत, मैनेजर दिनेश शर्मा, मैनेजर जावेद खान, मैनेजर समीर, पंकज, संजीव, संजय, मनू आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment