नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एवं
हॉस्पिटल द्वारा अंसल कोर्टयार्ड सोसाइटी मोदीपुरम में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन
किया गया, जिसमें शुगर, बीपी इत्यादि की जाँच निशुल्क की गयी।
कैम्प का आयोजन महावीर हॉस्पिटल पोहल्ली
की वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. साक्षी बख्शी एवं वरिष्ठ पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. अमित
अधाना और डॉ. मिनी राठी द्वारा किया गया। कैम्प में उपस्थित सभी मरिजों को डॉ. साक्षी
बख्शी ने कैंसर, मुटापा आदि जीवनशैली से जुड़ी हुई अनेक बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेद
को अपनाने की सलाह दी। लगभग 75 से अधिक लोगों ने परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां प्राप्त
कर कैम्प का लाभ उठाया। कॉलेज की वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने आयुर्वेद के प्रति सभी
समाज के वर्ग को जागरूक किया।
No comments:
Post a Comment