Breaking

Your Ads Here

Monday, February 10, 2025

घटिया निर्माण की जांच एवं ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगाने की मांग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। नगर निगम के पूर्व पार्षद अफजाल सैफी ने सोमवार को नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि वार्ड-47 के अंतर्गत शाहपीर गेट चाय कैंटीन से लेकर नौगजा पुलिया तक सीसी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें दोनों साइड की नाली पर ऊपर से ईंट रखकर और कम मात्रा में 1/14 मसाला लगाया जा रहा है।

बताया कि नाली की सिल्ट भी नहीं निकाली गयी, ईटे ऐसे ही रखकर ठेकेदार कार्य की इतिश्री को अंजाम दे रहा है। क्षेत्रवासी शिकायत कर रहे है तो ठेकेदार व उनके आदमी क्षेत्रवासियो को धमका रहे है। पूरी सड़क उखाड़ रखी है, लोगों को आवा गमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि शबे बरात का पर्व 13 फरवरी को है। इस मार्ग पर रात्रि के समय शबे बरात पर आवागमन अधिक रहेगा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदार अपने आप को सत्ताधारी नेता का परिचित बताकर खुद का बचाव कर रहे हैं। नगरायुक्त से जांच के बाद कार्यवाही की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here