Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 6, 2025

अतिथि व्याख्यान एवं नेक्टरलैण्ड छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के संस्कृत विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में संस्कृत साहित्य परिषद्, संस्कृत विभाग, ज्ञानार्जन भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ एवं MoU नेक्टरलैण्ड के संयुक्त तत्त्वावधान में संस्कृत विभाग की पूर्व अध्यक्षा दिवंगता डॉ. मधु आर्या की पुण्यतिथि पर व्याख्यानमाला तथा नेक्टलैंड : मधुभूमि छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌-जिसका विषय रहा *भारतीय ज्ञान परम्परा एवं श्रीमद्भगवतगीता*। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.अर्चना विश्नोई (पूर्व अध्यक्षा, संस्कृत विभाग, सेंट जोसेफ कॉलेज सरधना) रहीं । इन्होंने छात्राओं की आधुनिक जीवनशैली को जोड़ते हुए श्रीमद्भगवद्गीता में निहित गुणतत्त्वों को उपस्थापित किया। मधुभूमि के संस्थापक वीके आर्य तथा सदस्य मयंक, डॉ स्वाति, रेणु, हेमन्त रॉय, निमिषा आदि ने डॉ मधु आर्या को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृतियों को अभिव्यक्त किया तथा डाॅ आर्या के जीवन को गीता का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया। सभी ने अपने-अपने प्रेरणादायी विचार एवं अनुभवों को सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के साथ साझा किया। मधु भूमि के संस्थापक वी.के आर्य ने संस्कृत की पॉंच छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की। साथ ही संस्कृत की छात्राओं के लिए महाविद्यालय को रु.पचास हजार की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। ज्ञात हो कि डॉ मधु आर्या महाविद्यालय की पुरातन छात्रा रहीं। उन्होंने अड़तीस वर्ष तक अपनी सेवाएं प्रदान कीं। उनकी स्मृति में यह धनराशि उनके सुपौत्र द्वारा प्रदान की गई है।
                       
कार्यक्रम का संयोजन प्रो. पूनम लखनपाल तथा संचालन डॉ. उपासना सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ आर्या के जीवन साथी, पुत्र, पुत्री एवं अन्य परिवारीजन, विभाग की शिक्षिकाओं डॉ.अञ्जु रस्तौगी, डॉ.निशि तथा शोध छात्राओं अनिका, भारती की गरिमामयी उपस्थिति रही। एम.ए. बी.ए. की छात्राएं प्रेरणा, नेहा, गरिमा, रूबी, मुस्कान, सोनी जैनर, तानिया आर्या, मनीषा, तान्या, नेहा, आशा, जैस्मिन, क्षमा आदि उपस्थित रहीं।
 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here