Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 11, 2025

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की दसवीं वर्षगांठ का आयोजन

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर अनेक विभागों से विद्वजन उपस्थित हुए, प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने अतिथियों के साथ मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कक्षा सात की बालिकाओं ने ओ री चिड़ैया समूह गीत पर सभी को भाव विभोर कर दिया।

बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका भटनागर ने सरकारी योजनाओं कन्या सुमंगला, अनाथ बच्चों के लिए योजना, बेटी की पढ़ाई की योजना को बताकर बालिकाओं को जागरूक किया, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. लता गौतम ने बताया, बेटियां किसी से कमजोर नहीं, अपने खान पीन का भी ध्यान रख़ना है। समर्थ इनजीओ से कल्पना पांडे ने बताया कि हमें गुड टच और बैड टच को पहचानना है, सहयोग फाउंडेशन से ऋतु ने बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया, सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि हमें चारित्रिक रूप से मजबूत बनकर रहना है।

शिक्षिका नूतन ने बताया कि बेटियों के पास उनका शरीर उनकी धरोहर है, उसकी रक्षा भी करनी है, पुलिस विभाग से एसआई शिखा दीक्षित ने बताया, बेटियां निर्भीक होकर अपनी शिकायतें हम तक पहुचाएं। अंत में प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से समता, दीपा शर्मा, 1098 चाइल्ड काउंसलर मुकुल सिंह, अनीता बाम्बा, डॉ. सोनिया, डॉ. गीता रुपाली मिश्रा, डॉ. रश्मि, निशा सिंह, रेनू चौधरी, शहाना, विनीता का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here