नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 ने शास्त्री नगर के सेक्टर 9 में रविवार को बसंत पंचमी पर बैठक की तथा कालोनी वासियों की सहमती से वहां के पार्क का नामकरण विद्या, बुद्धि व ज्ञान प्रदाता सरस्वती माता के नाम पर किया।
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी व संयोजक हरि विश्नोई ने पार्क व कालोनी को साफ सुंदर बनाने के बारे में विस्तार से बताया। इस पर कालोनी वासियों ने सामूहिक प्रयास शुरू करने का आश्वासन दिया शिवदत्त कुमार ने एकजुटता व पर्यावरण रक्षा का संकल्प कराया। विजय चुघ ने बताया कि उनकी कालोनी स्ट्रीट डाग की समस्या से मुक्त है।राजेश जैन व राजेन्द्र गोयल ने स्वच्छता का महत्व बताया।एस बी एस नेगी ने पार्क को बेहतर बनाने के सुझाव रखे।सुखबीर जैन,उमेश शर्मा,आर एन सक्सेना, एन के तोमर,एन के सेठी शशि शर्मा,आर एम स्वामी,वी पी शर्मा, राजीव सक्सेना,पी के रस्तोगी व बी बी शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment