अरविंद कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा: मीरपुर गांव में फर्नीचर मिस्त्री का कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास किया। कारोबारी के शोर मचाने ग्रामीणों ने दो को पकड़ लिया। तीन हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कारोबारी से पूछताछ करके बैरंग लौट गई। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नही दी गई थी।
करनावल निवासी दिलशाद पुत्र अल्ला मेहर ने बताया कि वह मीरपुर गांव में सड़क किनारे दुकान में फर्नीचर बनाने का काम करता है। सोमवार की सुबह दुकान खोल कर जैसे ही अन्दर पहुंचा तो इसी बीच तेज रफ़्तार गाजियाबाद नंबर की वैगनआर कार उसकी दुकान के सामने आकर रूकी। कार के अन्दर से तीन युवकों ने उसके पास पहुंचे, गाड़ी में बैठे युवकाें से बात करने की बात कही। जैसे ही वह कार के निकट पहुंचा तो आरोपितों ने उसको धक्का देकर कार के अन्दर डालने का प्रयास किया। उसने अनहोनी का अंदेशा देख शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर दी। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने मौके से दो हमलावरों को दबोच लिया।
वहीं उनके तीन साथी कार में सवार होकर मौके से बागपत की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम काे दी गई। सूचना पर मौके पर पहंची पुलिस पीड़ित से पूछताछ करके लौट गई। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नही दी गई थी।
वहीं एसओ रोहटा नीरज कुमार बघेल ने बताया कि पीड़ित व आरोपित एक ही गांव के है। किसी बात को लेकर गांव में कहासुनी हो गई थी। बाद में उन्हाेने दुकान पर आकर गाली गलौज कर दी थी। अपहरण व मारपीट का आरोप गलत है। फिर भी दारोगा से जांच कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment