नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श. मं. पा. राजकीय स्नात. को. महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेन्दर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन प्रो. लता कुमार के संयोजन में विश्व आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय साल 2025 में विश्व आर्द्रभूमि दिवस की थीम के आधार पर 'हमारे साझा भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण' रखा गया। प्रतियोगिता में 10 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान सार्जेंट अनीशा, द्वितीय स्थान कैडेट महक जायसवाल और तृतीय स्थान लांस कॉरपोरल आरुषि सिंह ने प्राप्त किया।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन प्रो. लता कुमार ने कैडेट्स को बताया कि विश्व आर्द्रभूमि दिवस हर साल 2 फ़रवरी को मनाया जाता है। यह दिवस आर्द्रभूमियों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. जो कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बहुत महत्त्वपूर्ण है । साल 2025 में विश्व आर्द्रभूमि दिवस की थीम आर्द्रभूमियों की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करने की ज़रूरत पर बल देती है.
आर्द्रभूमि, मीठे पानी और समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा होती हैं. आर्द्रभूमि में नदियां, झीलें, दलदल, मैंग्रोव, प्रवाल भित्तियां, ज्वारीय मैदान, डेल्टा, मुहाना, पीटलैंड वगैरह शामिल हैं. आर्द्रभूमि, जलवायु के लिए बहुत ज़रूरी होती हैं. महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने एनसीसी इकाई के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
No comments:
Post a Comment